IPL Playoff Race: दिल्ली कैपिटल्स का तूफान जारी, 4 में 4 जीत से प्लेऑफ की देहलीज़ पर पहुँची टीम

By CricTadka

Published on:

ipl-playoff-scenario-delhi-capitals-unbeaten-in-this-season
Join Telegram Channel
Join Now
Join Whatsapp Channel
Join Now

IPL 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, दिल्ली कैपिटल्स हर मैच के साथ खुद को चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार साबित कर रही है। अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम का विजय रथ अब तक कोई नहीं रोक पाया है। लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली दिल्ली अब प्लेऑफ की दहलीज़ पर खड़ी है।

अपराजेय दिल्ली: IPL 2025 की एकमात्र अजेय टीम

इस सीजन में अब तक दिल्ली कैपिटल्स इकलौती टीम है जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया। टीम के चारों मुकाबले एकतरफा रहे हैं और प्लेइंग XI की हर यूनिट – बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग – टॉप गियर में चल रही है। अक्षर पटेल ने कप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और टीम को जीत की पटरी पर जमाए रखा है।

पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर दिल्ली, गुजरात अब भी टॉप पर

हालांकि दिल्ली ने चार में चार मुकाबले जीतकर 8 अंक अर्जित किए हैं, फिर भी टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वजह है नेट रन रेट, जिसमें फिलहाल गुजरात टाइटंस उनसे थोड़ा आगे हैं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भी चार में चार मुकाबले जीत चुकी है और टॉप पर विराजमान है। दिल्ली को अगर टॉप 2 में जगह पक्की करनी है तो नेट रन रेट में भी ध्यान देना होगा।

RCB, LSG और पंजाब भी टक्कर में, लेकिन रेस कड़ी

दिल्ली और गुजरात की फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि ये दोनों टीमें जल्दी ही प्लेऑफ में एंट्री कर लेंगी। लेकिन तीसरे और चौथे स्थान के लिए घमासान छिड़ चुका है। RCB ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और तीसरे पायदान पर है। पंजाब किंग्स और LSG के भी 6-6 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट कमजोर है। KKR और राजस्थान 4-4 अंकों के साथ 6वें और 7वें स्थान पर हैं।

चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद की हालत नाज़ुक

IPL 2025 का ये सीजन कुछ दिग्गज टीमों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद – इन तीनों टीमों ने अब तक सिर्फ 1-1 मैच जीता है। 5 में से 4 हार झेल चुकी ये टीमें अब लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर होती नजर आ रही हैं।

धोनी की वापसी से बदलेगी CSK की किस्मत?

IPL 2025 के अगले मुकाबले में शुक्रवार को CSK बनाम KKR का जबरदस्त भिड़ंत होगी। मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। सबसे बड़ी खबर ये है कि रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एमएस धोनी फिर से कप्तानी करते नजर आएंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कप्तान कूल की वापसी से CSK का भाग्य बदलेगा या फिर KKR उन्हें भी पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाएगा।

Leave a Comment