हरषित राणा की सिलेक्शन पर बवाल! श्रीकांत भड़के – “ये संदेश क्या दे रहे हो?”

By CricTadka

Published on:

Join Telegram Channel
Join Now
Join Whatsapp Channel
Join Now

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद चयन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार निशाने पर हैं युवा तेज़ गेंदबाज़ हरषित राणा, जिन्हें स्क्वॉड में जगह दी गई है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ कृष्णमाचारी श्रीकांत ने चयनकर्ताओं पर जमकर नाराज़गी जताई और कहा कि राणा का प्रदर्शन इस स्तर पर जगह बनाने लायक नहीं था।

श्रीकांत का सवाल – “सिराज और प्रसिद्ध को क्या मैसेज?”

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर कहा – “हरषित राणा कहां से आ गए? आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद खराब था। उनका इकॉनमी रेट 10 से ऊपर था। ऐसे खिलाड़ी को जगह देकर आप मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बॉलर को क्या संदेश दे रहे हो? सिराज और प्रसिद्ध ने कहीं बेहतर परफॉर्म किया है।” याद दिला दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने इस साल आईपीएल 2025 का पर्पल कैप जीता था।

सूर्या का बचाव – “उसके पास स्किल है”

हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हरषित का बचाव किया और कहा कि टीम उन पर भरोसा करती है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – “मुझे लगता है कि हरषित ने आईपीएल और भारत के लिए खेले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पुणे में जब वह कंकशन सब्स्टीट्यूट बने थे, तब शानदार गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने आखिरी टी20I में मैन ऑफ द मैच भी जीता था। हमें उनके स्किल पर भरोसा है।”

टीम बैलेंस पर भी उठे सवाल

श्रीकांत ने केवल राणा ही नहीं बल्कि टीम के बैलेंस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर को टीम में होना चाहिए था। उनका कहना था – “आप तिलक वर्मा या अभिषेक शर्मा को छठा गेंदबाज़ बना रहे हो। शिवम दुबे को आप छठा बॉलर कहां से बना देंगे? उन्होंने आईपीएल में मुश्किल से गेंदबाज़ी की है। अगर आपको नंबर-8 पर बैटिंग और बॉलिंग करने वाला खिलाड़ी चाहिए था, तो वॉशिंगटन सुंदर आदर्श विकल्प थे। शिवम दुबे नंबर-8 पर कोई मायने नहीं रखते।”

अब फैंस के बीच चर्चा गरम है – क्या हरषित राणा का चयन सही है या फिर प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज जैसे पेसर्स को नजरअंदाज करना बड़ी गलती साबित होगी?

Leave a Comment