भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और मौजूदा मेंटर गौतम गंभीर अक्सर अपने गुस्से भरे एक्सप्रेशन और गंभीर चेहरे के लिए चर्चा में रहते हैं। फैंस और सोशल मीडिया पर कई बार उनकी “नो-स्माइल पर्सनालिटी” को लेकर मीम्स भी बनते हैं। अब इस पर एक दिलचस्प खुलासा किया है उनके साथी खिलाड़ी और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने।
इंग्लैंड टूर पर हुआ था वाकया
दिनेश कार्तिक ने बताया कि जब वह 2021 में इंग्लैंड टूर पर थे और स्काई स्पोर्ट्स के साथ काम कर रहे थे, तब उन्हें वहां के दर्शकों से कई बार यह सुनने को मिला कि गौतम गंभीर मुस्कुराते क्यों नहीं?
कार्तिक ने बताया –
“लोग अक्सर मुझसे पूछते थे कि गंभीर कभी हंसते क्यों नहीं? क्या वो हमेशा गुस्से में रहते हैं? मुझे कई बार इस सवाल का जवाब देना पड़ा।”
गंभीर की छवि: ‘सख्त कप्तान, जुनूनी इंसान’
गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर जितना सफल रहा है, उतनी ही उनकी छवि एक सख्त और जुनूनी कप्तान के तौर पर बनी। चाहे KKR को IPL खिताब जिताना हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में आक्रामक अंदाज दिखाना, गंभीर ने हमेशा मैदान पर नो-नॉनसेंस एटिट्यूड अपनाया।
हालांकि, उनके करीबी कहते हैं कि मैदान के बाहर गंभीर काफी अलग इंसान हैं – मजाकिया, दोस्ताना और मददगार।
सोशल मीडिया पर ‘नो स्माइल’ मीम्स
गंभीर की बिना मुस्कान वाली तस्वीरें और उनके एंग्री लुक्स सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते हैं। फैंस उन्हें ‘एंग्री यंग मैन ऑफ क्रिकेट’ भी कहने लगे हैं।
लेकिन गंभीर खुद इन बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते। वह मानते हैं कि मैदान पर फोकस और प्रोफेशनल एप्रोच ही सबसे ज़रूरी है।
कार्तिक और गंभीर की दोस्ती
Also Read
- एशिया कप 2025 टीम से यशस्वी जायसवाल बाहर! BCCI ने बताई असली वजह – “बॉलिंग ऑप्शन…”
- हरषित राणा की सिलेक्शन पर बवाल! श्रीकांत भड़के – “ये संदेश क्या दे रहे हो?”
- “पहले भी झेला है…” – समर्थन की कमी के बीच खुद को नए सिरे से संवार रहे पृथ्वी शॉ, डेब्यू पर ठोका शतक
- शुभमन गिल बने उप-कप्तान, अश्विन बोले – अब संजू सैमसन की जगह पर मंडरा रहा खतरा!
दिनेश कार्तिक और गौतम गंभीर लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट और IPL में साथ खेले हैं। कार्तिक ने हमेशा माना है कि गंभीर का क्रिकेटिंग माइंड बेहद शार्प है और यही कारण है कि आज वह टीम इंडिया के लिए मेंटर की अहम भूमिका निभा रहे हैं।
नतीजा: ‘गंभीर का स्माइल मिस्ट्री’
गंभीर की मुस्कान चाहे मैदान पर कम दिखाई दे, लेकिन उनका योगदान भारतीय क्रिकेट और IPL के लिए अमूल्य है। फैंस उन्हें गंभीर चेहरे के साथ ही पहचानते हैं और शायद यही उनकी सबसे बड़ी पहचान बन चुकी है।