डेविड मिलर को सिर्फ 36 रनों की दरकार, IPL में ऐसा करने वाले बनेंगे चौथे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

By CricTadka

Published on:

david-miller-ipl-3000-runs-record-south-african-batsman
Join Telegram Channel
Join Now
Join Whatsapp Channel
Join Now

IPL 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मैच 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सभी की निगाहें LSG के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर पर टिकी होंगी, जो इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। मिलर के पास इस मैच में IPL में 3000 रन पूरे करने का बड़ा मौका होगा।

इस मुकाबले में सभी की निगाहें लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर पर होंगी। मिलर IPL 2025 में अब तक नाबाद रहे हैं और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। खास बात यह है कि इस मैच में उनके पास IPL में 3000 रन पूरे करने का बड़ा मौका होगा। अगर वह 36 रन और बना लेते हैं, तो वह यह मुकाम हासिल करने वाले सिर्फ चौथे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन जाएंगे।

IPL 2025 में डेविड मिलर का अब तक का प्रदर्शन

  • डेविड मिलर IPL 2025 में अब तक नाबाद रहे हैं।
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ: 19 गेंदों में 27 रन (नाबाद)
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ: 13 रन (नाबाद)
  • LSG के लिए वह मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ वह अपनी पहली बड़ी पारी खेलकर टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाना चाहेंगे।

3000 रन पूरे करने से सिर्फ 36 रन दूर

  • डेविड मिलर ने 132 मैचों की 124 पारियों में 2964 रन बनाए हैं।
  • उनका औसत 36.59 और स्ट्राइक रेट 140 के करीब है।
  • उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
  • अगर वह 36 रन बना लेते हैं, तो वह IPL में 3000 रन पूरे करने वाले 28वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
  • साथ ही, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ चौथे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बनेंगे।

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

बल्लेबाजमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
एबी डिविलियर्स184516239.70151.68
फॉफ डुप्लेसी130465036.60135.30
क्विंटन डिकॉक96325932.59133.36
डेविड मिलर132296436.59139.80

डेविड मिलर के पास आज के मैच में क्विंटन डिकॉक के रिकॉर्ड की ओर एक और कदम बढ़ाने का शानदार मौका होगा।

Leave a Comment