IPL में 1076 दिन बाद मैदान पर लौटा ये धाकड़ खिलाड़ी, आते ही बल्ले से मचाया तहलका – फैंस बोले ‘ये असली वापसी है’

By CricTadka

Published on:

karun-nair-returns-to-ipl-after-2-years-11-months-and-10-days-dc-vs-mi
Join Telegram Channel
Join Now
Join Whatsapp Channel
Join Now

आईपीएल 2025 के सीज़न में जब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया, तो मैदान पर एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई जिसने क्रिकेट फैंस को भावुक कर दिया। करीब 1076 दिन बाद IPL की पिच पर लौटे करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने इस अहम मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया। नायर ने 40 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेली और बता दिया कि वो अब भी बड़े मंच के खिलाड़ी हैं। भले ही दिल्ली को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन नायर की यह वापसी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी जीत से कम नहीं थी।

आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहां दिल्ली की टीम को सीज़न की पहली हार मिली। इस मैच में दिल्ली की ओर से एक बड़ा नाम मैदान पर उतरा – करुण नायर, जो करीब 1076 दिन बाद यानी लगभग 3 साल बाद आईपीएल में वापस लौटे और आते ही सबका दिल जीत लिया।

लंबे समय बाद मिला मौका, फिर भी दिखाया क्लास

करुण नायर का IPL में दोबारा खेलना एक इमोशनल मोमेंट था, क्योंकि उन्हें पूरे 1076 दिन बाद फिर से किसी आईपीएल मैच में मौका मिला। आखिरी बार उन्होंने 2022 में मैदान पर कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया गया। लेकिन किस्मत ने इस बार उनका साथ दिया जब फाफ डु प्लेसिस की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स ने करुण को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया। और जैसे ही वह बल्लेबाज़ी करने उतरे, उन्होंने हर दर्शक को अपनी क्लासिक बल्लेबाज़ी का दीवाना बना दिया। उनकी पारी में 12 चौके और 5 बड़े छक्के शामिल थे, जो दर्शकों को IPL की पुरानी रोमांचक यादें दिला गई।

दिल्ली ने इस मैच में करुण नायर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया था क्योंकि फाफ डु प्लेसिस उपलब्ध नहीं थे। करुण ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और 40 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से बता दिया कि वो अभी खत्म नहीं हुए हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

IPL में जब से इम्पैक्ट प्लेयर रूल आया है, कई बल्लेबाज़ों ने शानदार पारियां खेली हैं। लेकिन करुण नायर की 89 रनों की इनिंग ने उन्हें सिर्फ जोस बटलर से पीछे किया है, जिन्होंने IPL 2024 में KKR के खिलाफ नाबाद 107 रन बनाए थे। करुण नायर अब इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये पारी न सिर्फ उनके लिए बल्कि दिल्ली की टीम के लिए भी एक पॉजिटिव साइन है, क्योंकि एक अनुभवी बल्लेबाज़ की ऐसी फॉर्म टीम को आगे चलकर काफी काम आने वाली है।

मैच की कहानी: जीत से चूकी दिल्ली, लेकिन नायर ने दिल जीता

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 206 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 12 रन से मैच हार गई। हालांकि हार के बावजूद, फैंस का ध्यान करुण नायर की पारी पर ही केंद्रित रहा। उनकी स्ट्रोकप्ले, टाइमिंग और मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की क्षमता ने बता दिया कि वो अभी भी T20 क्रिकेट में बड़ा रोल निभा सकते हैं। अगर अन्य बल्लेबाज़ों से थोड़ा और सहयोग मिलता, तो शायद दिल्ली की टीम इस मैच को जीत भी सकती थी।

दिल्ली को जीत के लिए 206 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन टीम सिर्फ 12 रन से हार गई। इस मैच में भले ही दिल्ली को हार मिली हो, लेकिन करुण नायर की वापसी और पारी ने फैंस को एक बड़ी उम्मीद जरूर दी है।

Leave a Comment