RCB का शर्मनाक इतिहास: IPL में बना सबसे बेकार रिकॉर्ड, दिल्ली से हार के साथ खुद की ही नाक कटवा ली!

By CricTadka

Published on:

rcb-team-loss-most-matches-at-bangaluru
Join Telegram Channel
Join Now
Join Whatsapp Channel
Join Now

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में RCB को 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। हार सिर्फ एक मुकाबले की नहीं थी, ये हार उनके इतिहास में सबसे काली लकीर छोड़ गई — क्योंकि इसी के साथ RCB ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए शर्म की बात है।

IPL के एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा हारने वाली टीम बनी RCB

दिल्ली से हारते ही RCB ने IPL के एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा मैच हारने का कलंक अपने सिर ले लिया। बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर RCB अब तक 45 मुकाबले हार चुकी है, जो किसी भी टीम के लिए IPL इतिहास में सबसे ज्यादा है। यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि घर हो या बाहर, RCB का हाल बेहाल है।

IPL टीममैच हारेवेन्यू
RCB45बेंगलुरु
दिल्ली कैपिटल्स44दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स38कोलकाता
मुंबई इंडियंस34मुंबई

बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की शुरुआत ठीक-ठाक रही। फिल साल्ट और टिम डेविड ने 37-37 रन की पारी खेली, वहीं रजत पाटीदार ने 25 रन जोड़े। लेकिन मिडिल ऑर्डर और फिनिशिंग की जिम्मेदारी लेने कोई नहीं आया। नतीजा ये हुआ कि टीम सिर्फ 163 रन ही बना पाई। IPL में इस स्कोर को डिफेंड करना आसान नहीं होता — और खासकर तब जब आपकी गेंदबाजी इकाई खुद ICU में हो।

भुवी को छोड़कर बाकी गेंदबाज ढेर

RCB के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू रहे भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट निकाले। लेकिन यश दयाल और जोश हेजलवुड जैसे बॉलर्स ने खूब रन लुटाए — यश ने 45 और हेजलवुड ने 40 रन दिए। यही नहीं, डेथ ओवर्स में कोई भी गेंदबाज राहुल को रोक नहीं पाया।

केएल राहुल ने किया RCB का काम तमाम

दिल्ली की शुरुआत भी लड़खड़ाई थी, लेकिन चौथे नंबर पर आए केएल राहुल ने आरसीबी के हर बॉलर की बैंड बजा दी। 53 गेंदों में 93 रन की विस्फोटक पारी ने RCB के गेंदबाजों को मैदान में घुमा दिया। 7 चौके और 6 छक्कों के साथ उन्होंने साबित कर दिया कि क्लास और फॉर्म का जबरदस्त कॉम्बिनेशन क्या होता है।

कब सुधरेगी RCB?

हर सीजन RCB के फैन्स को उम्मीद होती है कि “इस बार शायद कुछ बदलेगा”, लेकिन इतिहास गवाह है कि टीम बदलती नहीं, सिर्फ बहाने बदलते हैं। बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम एक समय RCB का किला हुआ करता था, अब वो हार का ठिकाना बन चुका है।

Leave a Comment